शिमला:कोविड-19 के संकट के बीच शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों की वर्दी आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्रों को वर्दी समय रहते मिल सके इसके लिए विभाग की ओर से छात्रों को घर पर ही उनकी वर्दी दी जाएगी. छात्रों के घर तक उन्हें वर्दी पहुंचाई जाएगी. विभाग की ओर से कोरोना के संकट के बीच में 8 लाख छात्रों की वर्दी खरीदी की प्रक्रिया पूरी पूरी करने के साथ ही इसकी सप्लाई जिलों में पहुंचाना शुरू कर दिया गया है.
अक्टूबर माह तक छात्रों को वर्दी के दो दो सेट उनके घरों पर ही पहुंचाए जाएंगे. कोविड-19 के बीच सरकार ने स्कूल तो खोल दिए हैं लेकिन अभी छात्र स्कूलों में नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि वर्दी आवंटन के लिए यह फैसला लिया गया है कि छात्रों को वर्दी उनकी अभिभावकों की सहायता से स्कूल प्रबंधन की मदद से घर तक पहुंचाई जाएगी.
वर्दी की सिलाई के लिए छात्रों को दिए जाएंगे पैसे
छात्रों को वर्दी देने के साथ ही वर्दी की सिलाई के लिए भी पैसे दिए जाएंगे. यह पैसे छात्रों के अकाउंट में डाले जाएंगे. वर्दी के आवंटन समय पर हो सके और सही वर्दी छात्रों तक पहुंचे इसके लिए जिन जिलों तक सप्लाई पहुंच चुकी है वहां वर्दी की सैम्पलिंग करने के बाद ही यह वर्दी छात्रों को आवंटित की जाएगी. वर्दी के सैंपल दिल्ली के श्रीराम लैब में टेस्टिंग के लिए भेजें जो आ रहे हैं. वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही वर्दी आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
पिछले साल वर्दी की क्वालिटी पर उठे थे सवाल