हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्नी डॉ. साधना का हुआ कोरोना टीकाकरण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर और प्रदेश के अन्य डाॅक्टरों ने शनिवार को डीडीयू अस्पताल में वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन करवा चुके डॉक्टर्स ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता साथियों से अपील की है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है आप इसे जरूर लगवाएं.

doctor Sadhana Thakur
डाॅ. साधना ठाकुर

By

Published : Jan 23, 2021, 9:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर और प्रदेश के अन्य डाॅक्टरों ने शनिवार को डीडीयू अस्पताल में वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन करवा चुके डॉक्टर्स ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता साथियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन करवाएं, कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप भी पहुंच चूकी है हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. बीते 14 जनवरी को शिमला में 93,000 वैक्सीन आने के बाद आज गुरुवार शाम को वैक्सीन की 87,500 डोज और आई है. अब और 90 हजार फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है.

गौर रहे कि पहले किए गए कोरोना टीकाकरण में सभी कर्मचारी टीकाकरण के लिए उपस्थित नहीं हो पाए. जिसकी वजह कर्मियों को मैसेज का न आना या साइट का न चलना और अन्य कई कारण बताए जा रहे हैं.

अध्ययन में सामने आई ये बात

एक अध्ययन से पता चला है कि कम लोगों में ही लंबे समय तक रहने वाली प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होती है. लेकिन टीकाकरण निश्चित रूप से बड़ी आबादी में सबकी प्रतिरक्षा सुनिश्चित करेगा. अध्ययन में कहा गया कि पुनर्निरीक्षण में पता चला कि केवल उन लोगों में कम समस्या होती है, जिन्होंने प्रतिरक्षा विकसित कर ली है. चाहे वे प्रारंभिक संक्रमण के माध्यम से हो या टीकाकरण द्वारा हो.

पढ़ें:कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details