शिमला: राजधानी शिमला में अकेले रह रहे बुजुर्गों को एनसीसी और एनएसएस अब घर पर ही सामान मुहैया करवाएंगे. कर्फ्यू को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में ऐसे लोगों की मदद के लिए वॉलिंटियर तैयार किए है जो बाजारों में खुद राशन, दवाई और अन्य सामान नहीं लेने जा पा रहे है. उनकी मदद के लिए वॉलिंटियर हर रोज इन लोगों के घर पर सामान पहुचाएंगे.
कोरोना से जंग: बुजुर्गों तक राशन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लेगा NCC और NSS की मदद
राजधानी में काफी ऐसे बुर्जुग ऐसे है जो अकेले है और बाजारों से सामान लाने में असमर्थ है. ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से वॉलिंटियर तैयार किए है जो जरूरत का सामान उन्हें घर पर ही देंगे.
जिला प्रशासन इसके लिए एनसीसी और एनएसएस कैडिट की मदद भी लेने जा रहा है. इसके अलावा जिला उपायुक्त ने लोगों से वॉलिंटियर बनने की अपील भी की है. डीसी अमित कश्यप ने कहा कि शहर में ऐसे कई बुजुर्ग है जो अकेले रहते है और सामान लेने के लिए बाहर नहीं जा सकते है, ऐसे लोगों की मदद के लिए वॉलिंटियर की सूची बनाई गई है.
साथ ही एनसीसी ओर एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के लोग भी इसमें मदद कर सकते है. इसके अलावा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आयुर्वेदिक डॉक्टर, फार्मासिस्ट की मदद भी ली जाएगी.