हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DGP संजय कुंडू ने राज्यपाल को भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति से करवाया अवगत

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से राजभवन में मुलाकात कर भारत-चीन सीमा पर हालातों पर स्थिति स्पष्ट की और प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार रिपोर्ट के बारे में भी अवगत करवाया. डीजीपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और महिला एवं बाल सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में पुलिस की भूमिका के बारे में भी अवगत करवाया और कहा कि पुलिस ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन विषयों के बारे में पुलिस की सक्रिय भूमिका रही है.

DGP Sanjay Kundu News, डीजीपी संजय कुंडू न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 14, 2021, 3:54 PM IST

शिमला:डीजीपी संजय कुंडू ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से राजभवन में मुलाकात कर भारत-चीन सीमा पर हालातों पर स्थिति स्पष्ट की और प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार रिपोर्ट के बारे में भी अवगत करवाया.

राजभवन में मुलाकात के दौरान संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल की करीब 240 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ लगती है, जिसमें 160 किलोमीटर किन्नौर में और 80 किलोमीटर स्पिति में है और सीमा क्षेत्रों में 48 गांव हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल (Governor) के निर्देशों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल वहां गया था और रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने राज्यपाल और लेडी गर्वनर अनघा आर्लेकर का प्रदेश में स्वागत किया और पुलिस मुख्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया.

डीजीपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और महिला एवं बाल सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में पुलिस की भूमिका के बारे में भी अवगत करवाया और कहा कि पुलिस ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन विषयों के बारे में पुलिस की सक्रिय भूमिका रही है.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस विभाग (Police Department) 24 घंटे के भीतर पुलिस जांच रिपोर्ट देना सुनिश्चित कर रहा है और इसके लिए राज्य पुलिस देशभर में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराध नेटवर्किंग प्रणाली में भी पहाड़ी राज्यों में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) प्रथम स्थान पर है. उन्होंने कहा कि पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 12 से 13 फीसदी है जो कि देश में श्रेष्ठ है.

राज्यपाल (Governor) ने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की. उन्होंने पुलिस को लोगों से और मैत्रीपूर्ण होने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस के बारे में अच्छी धारणा होनी चाहिए.

आम नागरिकों को पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों आदि के मामलों के बारे में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों की सम्पति जब्त करने के लिए पुलिस की पहल की सराहना की.

ये भी पढ़ें-HP बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परिणाम, जानें कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details