हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन कनाडा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुक्खू से मिला, सीएम के सामने रखी अपनी मांगें

प्रवासी भारतीयों के लिए एक एनआरआई आयोग गठित करने की मांग करते हुए हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक भाग्य चंद्रा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से यहां मुलाकात की और उन्हें एचपीजीए की मांगों से अवगत कराया, जिसके 17 देशों में सदस्य हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pravasi Global Association Canada
हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन कनाडा

By

Published : Apr 25, 2023, 9:59 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. एसोसिएशन के निदेशक भाग्य चंद्रा के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विदेशों में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रोत्साहन प्रदान करने के एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी हिमाचलियों के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है. उन्होंने कनाडा सहित अन्य देशों में रह रहे प्रवासी हिमाचलियों को प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए कहा. उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने एसोसिएशन की सभी उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

एसोसिएशन हिमाचल की संस्कृति के प्रचार-प्रचार के लिए कर रही कार्य: भाग्य चंद्रा ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विश्व के 17 देशों में रह रहे हिमाचली इस एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं. एसोसिएशन ने हाल ही में टोरेंटो शहर में शायनिंग हिमाचल कार्यक्रम का आयोजन किया, विदेशियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान हिमाचली उत्पादों के लिए विशेष उत्साह देखने को मिला. उन्होंने प्रवासी हिमाचलियों के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की और हिमाचल में एनआरआई कमीशन और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में एनआरआई सेल स्थापित करने की मांग की. इस मौके पर एडवोकेट जनरल अनूप रत्न, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, हिमालय एजूकेशन सोसायटी के सचिव गोविंद घोष और एसोसिएशन के सदस्य डॉ. रूपित कौर इस अवसर पर उपस्थित रहे.

हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के सदस्य सीएम सुक्खू के साथ.

मुख्यमंत्री ने किया बच्चों की सरकार अभियान के पोस्टर का विमोचन:मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 12 जून को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के पोस्टर 'बच्चों की सरकार कैसी हो?' का आज यहां विमोचन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में आयोजित होने वाले विधानसभा बाल सत्र के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा पूरी दुनिया देखेगी और बच्चों में लोकतांत्रिक परंपराओं के बारे में जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने बच्चों से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.

शिमला में आयोजित होने वाले इस बाल सत्र में देश के 68 बच्चों को दुनिया के सामने बात रखने का अवसर मिलेगा. सत्र में भाग लेने के लिए बच्चों का चयन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए बच्चे एक वीडियो बनाकर डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यकाल से ही देश और प्रदेश के विकास के प्रति उन्हें जागरूक करना तथा उनमें सकारात्मक सोच को पैदा करना है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, सचिव फ्यूचर सोसायटी डॉ. मीना शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Read Also-शिक्षा विभाग में अस्थाई शिक्षकों की होगी भर्तियां, कैबिनेट सब कमेटी ने पॉलिसी का ड्राफ्ट किया तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details