हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए शांति हवन का आयोजन

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल प्रशासन ने मरीजाें के जल्द स्वस्थ हाेने और सभी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक शांति हवन का आयाेजन किया. इसमें पहले शांति पाठ और उसके बाद हवन किया गया.

Deen Dayal Upadhyay Hospital organizes Shanti Havan for the benefit of patients
दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए शांति हवन का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2021, 10:22 PM IST

शिमलाःसाेमवार काे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल प्रशासन ने मरीजाें के जल्द स्वस्थ हाेने और सभी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक शांति हवन का आयाेजन किया. इसमें पहले शांति पाठ और उसके बाद हवन किया गया.

हर साल होता है शांति हवन

इस बारे में डीडीयू अस्पताल के एमएस डाॅ. रमेश चाैहान ने कहा कि डीडीयू अस्पताल में हर साल हवन का आयोजन किया जाता है. बीते वर्ष इसे काेविड केयर सेंटर बनाया गया था. इस वर्ष कोरोना महामारी काे खत्म करने के साथ यहां आने वाले मरीजाें के जल्द स्वस्थ हाेने की कामना के लिए यह शांति हवन रखा गया. उन्हाेंने कहा कि इसमें अस्पताल के डाॅक्टर के अलावा कर्मचारी भी शामिल हुए.

डॉ. रमेश चौहान, एमएस, डीडीयू अस्पताल

हवन को लेकर धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवन और यज्ञ करने से स्वस्थ और निरोगी जीवन मिलता है. हवन करने का वैज्ञानिक कारण भी है. यदि आधे घंटे तक हवन में बैठा जाये और हवन के धुएं का शरीर से सम्पर्क हो, तो कई जीवाणु खत्म हो जाते हैं. इससे शरीर भी शुद्ध हो जाता है.

ये भी पढ़ें:वित्तीय मोर्चे पर राहत, अब साल में 7000 करोड़ का लोन ले सकेगी हिमाचल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details