हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में आज से MBBS और BDS की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, कैंपस में नहीं होगा वाहनों का प्रवेश - काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

काउंसलिंग के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी ओर उनके अभिभावक एचपीयू पहुंचते हैं. ऐसे में व्यवस्था बनी रही इसके लिए एचपीयू प्रशासन ने गाड़ियों को प्रवेश ना दे कर बाहर ही गाड़ियां पार्क करने को कहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 5, 2019, 3:17 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज से एमबीबीएस और बीडीएस के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. संयुक्त स्टेट मेरिट के आधार पर एचपीयू ने अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है. यह काउंसलिंग प्रक्रिया एचपीयू की ओर से सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग के तहत प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आईजीएमसी के साथ टांडा मेडिकल कॉलेज, डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा और डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की 120-120 सीटों को भरा जाएगा.

इस काउंसलिंग के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी ओर उनके अभिभावक एचपीयू पहुंचते हैं. ऐसे में व्यवस्था बनी रही इसके लिए एचपीयू ने गाड़ियों को प्रवेश ना दे कर बाहर ही गाड़ियां पार्क करने को कहा है. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के साथ ही एचपीयू निजी डेंटल कॉलेजों के लिए भी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेगा. इसमें मेडिकल कॉलेज एमएमसी कि 150 और सरकारी डेंटल कॉलेज, भुजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़, एमएन डीएवी कॉलेज सोलन ओर हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर की 60-60 सीटों को भरने के साथ ही डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब की 100 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जाएगी.

काउंसलिंग की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे एस नेगी ने बताया कि सुबह 10 बजे काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जो देर शाम तक चलेगी. प्रदेश के 6 सरकारी कॉलेजों को छोड़कर अन्य निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान ही 50 फीसदी टयूशन फीस जमा करवानी होगी.

बता दें कि पहले दिन कि काउंसलिंग प्रक्रिया में स्टेट मेरिट के आधार पर 1 से 50 रैंक के साथ ही चिल्ड्रन ऑफ एक्स सर्विस मैन के 1 से 64 रैंक, चिल्ड्रन ऑफ डिफेंस पर्सन के 1 से लेकर 51 रैंक तक की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोस्टर 13 श्रेणियों का प्रोस्पेक्टस में डाला गया है.

ये भी पढ़ें- SET का शेड्यूल जारी, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details