शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिलने के बाद फिर में एक बार फिर से फरवरी में कोरोना मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 71 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 462 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,764 पर पहुंच गया है.
वहीं, शुक्रवार को 48 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को हिमाचल में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 970 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 56,316 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.