हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: 'कोरोना कैपिटल' बनी शिमला, एक्टिव केस 2 हजार के पार

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 650 केस सामने आए हैं, साथ ही 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,977 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8,574 है, जबकि कोरोना से 613 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Corona tracker Himachal pradesh
Corona tracker Himachal pradesh

By

Published : Nov 28, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:42 PM IST

शिमला:हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 8,574 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 650 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी में कोरोना काल में शहर में दूसरी बार कंटोनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर शनिवार को एक साथ ही 45 मामले कोरोना के सामने आए थे. इतने सारे मामले एक साथ आने के बाद जिला प्रशासन ने बिना किसी देरी के क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया. डीसी आदित्य नेगी खुद प्रशासनिक अमले के साथ मौके के लिए रवाना हो गया.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,977 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 270 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 613 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 29,753 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 328, चंबा में 271, हमीरपुर में 563, कांगड़ा में 1028, किन्नौर में 147, कुल्लू में 825, लाहौल स्पीति में 331, मंडी में 1652, शिमला में 2184, सिरमौर में 147, सोलन में 859 और ऊना में 239 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 25, चंबा में 41, हमीरपुर में 61, कांगड़ा में 160, किन्नौर में 30, कुल्लू में 23, लाहौल स्पीति में 24, मंडी में 89, शिमला में 111, सिरमौर में 15, सोलन में 71 और ऊना में 0 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,20,785 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,80,770 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें:कामयाबी: चाय वाले की दो बेटियों के साथ बेल्डर के दोनों बेटों ने पहनी खाकी

पढ़ें:प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details