हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सोमवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्रदेश में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 242 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,43,724 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,88,568 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

corona cases in himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

By

Published : Dec 28, 2020, 11:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 242कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,680 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले3900 से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,680 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 394 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 909 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 50,044 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 218 10 16
चंबा 143 08 27
हमीरपुर 223 41 39
कांगड़ा 576 54 91
किन्नौर 42 05 17
कुल्लू 151 01 24
लाहौल-स्पीति 29 02 04
मंडी 715 13 0
शिमला 489 42 78
सिरमौर 138 02 08
सोलन 808 56 76
ऊना 148 08 14
कुल मामले 3680 242 394

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,43,724 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,88,568 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details