हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटे ताले पर बड़ा तालाः एक कमरे के विवाद में उलझा नगर परिषद ठियोग - city council Theog

नगर परिषद ठियोग में एक कमरे को लेकर उपजा विवाद. पूर्व पार्षद ने कई सालों से किया था कब्जा. नगर परिषद के कमरे को कब्जे में लेने के बाद पार्षद ने लटका दिया दूसरा ताला.

नगर परिषद ठियोग

By

Published : Sep 19, 2019, 3:14 PM IST

शिमलाः ठियोग नगर परिषद के एक कमरे को लेकर पूर्व पार्षद और नगर परिषद में खींचतान हो चल है. जहां इस कमरे को खाली कराकर नगर परिषद इसे अपने कर्मचारियों को देना चाहती है. वहीं, पूर्व पार्षद गरीबी और मकान का अभाव हवाला देकर इस पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है.


बता दें जिस कमरे में पूर्व पार्षद कई सालों से रह रही थी. ठियोग नगर परिषद ने उसे खाली करवाने के लिए नोटिस दिए और जब कमरा खाली नहीं हुआ तो उसपर परिषद ने ताला लटका दिया. नगर परिषद का कहना है कि ये कमरा कमेटी के सफाई कर्मचारियों के लिए रखा गया था, लेकिन इस पर पूर्व पार्षद भगवती ने कई सालों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा था.

कमरे के बाहर लटके दो ताले

कमरे पर ताला लटकने के बाद नगर परिषद ओर पूर्व पार्षद में घमासान मच गया. पूर्व पार्षद ने भी इसपर अपना एक बड़ा ताला लटका दिया है और नगर परिषद के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. पूर्व पार्षद भगवती का कहना है कि उन्होंने कमेटी से कई बार इस कमरे को किराए पर देने की मांग की लेकिन उन्हें ये कमरा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कमरे की उन्हें सख्त जररूत है.

वीडियो.
मामले में नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद का कहना है कि ये कमरा नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों के लिए बनाया गया है, लेकिन इस पर पूर्व पार्षद ने कब्जा किया हुआ था. उन्होंने कहा कि कमरे को खाली करने के लिए कई बार उन्हें कहा गया, लेकिन कमरा उन्होंने खाली नही किया जिसके बाद नगर परिषद ने इसे अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा कि इस पर भगवती ने फिर से अपना ताला लगाया है जिसे तोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details