हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस धूमधाम से मनाएगी राजीव गांधी का 75वां जन्मदिन, धर्मशाला में होगा राज्यस्तरीय समारोह - state level program in narwana dharamshala

राजीव गांधी के 75वें जन्म दिवस पर 20 अगस्त को धर्मशाला के नरवाणा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Aug 19, 2019, 12:44 PM IST

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन कांग्रेस धूमधाम से मनाएगी. राजीव गांधी के 75वें जन्म दिवस पर 20 अगस्त को धर्मशाला के नरवाणा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी के जनक राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. उन्हें पार्टी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी जब उनके आदर्शों को अपनाते हुए उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करेंगे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो मामले में मंडी से 2 युवक गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

राठौर ने कहा कि देश में दूरसंचार क्रांति, 18 साल के युवा को वोट का अधिकार और पंचायतों के सशक्तिकरण जैसे ऐतिहासिक निर्णय राजीव गांधी ने ही लिए थे. उनके प्रयासों से आज देश को महाशक्ति के रूप में जाना जाता है. राठौर ने कहा कि इस दिन जिलास्तर पर कांग्रेस कमेटियां रक्तदान शिविर लगाएंगी और पौधारोपण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details