शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन कांग्रेस धूमधाम से मनाएगी. राजीव गांधी के 75वें जन्म दिवस पर 20 अगस्त को धर्मशाला के नरवाणा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी के जनक राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. उन्हें पार्टी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी जब उनके आदर्शों को अपनाते हुए उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करेंगे.