हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की जयंती पर निकाली पदयात्रा, बापू के विचारों को जनमानस तक पहुंचाया

शिमला में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ राज्यसभा आनंद शर्मा भी मौजूद रहे.

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की जयंती पर निकाली पदयात्रा

By

Published : Oct 2, 2019, 5:35 PM IST

शिमला: पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का आयोजन किया जा रही है. वहीं, शिमला में कांग्रेस ने इस अवसर पर पदयात्रा निकाल कर गांधी जी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया.

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा निर्देश अनुसार पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा निकाल कर बापू के विचारों को लोगों तक पहुंचा रहे है. इस अभियान में कांग्रेस से जुड़े संगठन भी भाग ले रहे हैं.

वीडियो

आनंद शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने जीवन भर सत्य व अहिंसा का संदेश जन मानस को दिया था, लेकिन आज के समय में चारों तरफ हिंसा देखने को मिल रही है. आनंद शर्मा ने कहा कि गांधी जी की केवल जंयती मनाना काफी नहीं है, बल्कि उनके संदेशों को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है.

आनंद शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर दो अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है. जिसका प्रस्ताव भारत सरकार ने सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने पर 15 जून, 2007 को संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष रखा था. जिसे सर्वसम्मति से माना गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details