शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव दहलीज पर हैं. 12 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल आकर जनता को लुभाने में लगा है. 7 नवंबर यानी आज कांग्रेस प्रियंका गांधी गांधी ऊना जिले के हरोली में 11 बजे प्रचार रैली करेंगी. वहीं, सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश में चार जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. (Priyanka Gandhi rally in Haroli)
सबसे पहले सचिन पायलट सुबह 10:40 पर जुब्बल कोटखाई में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं उसके बाद दोपहर 12:05 बजे सोलन जिले के बद्दी और दून में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार रैली करेंगे. वहीं, उसके उपरांत दोपहर डेढ़ बजे कुल्लू जिले के आनी में प्रचार रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मंडी के सुंदरनगर में सचिन पायलट पहुंचेंगे और जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे. (Sachin Pilot rally in Himachal)