हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: महिला और दलित उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने कार्यालय राजीव भवन से नाज तक रैली निकाली और नाज पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही केंद्र सरकार को महिला और दलित विरोधी करार दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि देश मे कुछ समय से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई.

congress protest in shimla
फोटो.

By

Published : Oct 25, 2020, 3:02 PM IST

शिमला:देशभर में बढ़ रहे महिलाओं और दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने कार्यालय राजीव भवन से नाज तक रैली निकाली और नाज पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही केंद्र सरकार को महिला और दलित विरोधी करार दिया.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि देश मे कुछ समय से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई.

वीडियो.

हाथरस में बेटी साथ हुए दुष्कर्म के बाद जिस निर्ममता से उसे मारा गया और उसके शव को रात को जलाया गया. यही नहीं इसके बाद भी कई क्षेत्र से बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश में मोदी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम हो गई है.

खास कर योगी सरकार बलात्कारियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने का काम कर रही है. इसके खिलाफ आज देश भर में कांग्रेस के आह्वान प्रदर्शन किए जा रहे है और इसको लेकर शिमला में भी महिला और दलित उत्पीड़न विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और बेटियों की सुरक्षा की मांग की जा रही है.

वहीं, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनब चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगती है वहीं, दूसरी ओर बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा देश भर में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े है. बेटियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस अब सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details