हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ानें बंद होने पर तीसरे दिन भी अनशन जारी, उग्र आंदोलन की चेतावनी - ईटीवी भारत

जिला लाहौल-स्पीति में हवाई उड़ानें न होने को लेकर कुल्लू के ढालपुर में अनशन पर डटे लाहौल-स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर भविष्य में हालात नहीं सुधरे तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ानें बंद होने पर तीसरे दिन भी अनशन जारी

By

Published : Mar 5, 2019, 3:22 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में हवाई उड़ानें न होने को लेकर कुल्लू के ढालपुर में अनशन पर डटे लाहौल-स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर भविष्य में हालात नहीं सुधरे तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

बता दें कि सोमवार को लाहौल के लिए एक हवाई उड़ान हुई थी और सरकार की ओर से घाटी के लिए वायुसेना का चौपर भेजने का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अनशन जारी रहा. लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कम से कम 1500 से ज्यादा लोग कुल्लू व लाहौल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सांसद ने बीते दिनों लोगों को अपनी जेब से 40 हजार रूपये खर्च करके घाटी के लिए हवाई उड़ान करवाई, जिससे इस एक हवाई उड़ान से सिर्फ कुछ ही लोगों को राहत मिली है.

लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ानें बंद होने पर तीसरे दिन भी अनशन जारी

पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक लाहौल और स्पीति के विभिन्न हेलीपैड में सुचारू रूप से हवाई उड़ानें नहीं करवाई जाती और वहां पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों लोगों, मरीजों और छात्रों को घाटी से बाहर नहीं निकाला जाता तब तक ये अनशन जारी रहेगा. वहीं, अगर भविष्य में भी हालात नहीं सुधरे तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

रवि ठाकुर ने कहा कि हवाई सुविधा न मिलने के कारण बीते दिनों एक बीमार महिला की मौत भी हो गई. लाहौल-स्पीति में ज्यादा बर्फबारी होने के कारण हालात बद से बदतर हैं. संपर्क मार्ग सभी अवरूद्ध हैं. एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है और ऐसे में वहां पर मरीजों को मुश्किल हालातों में जान को हथेली पर रखकर तीन-चार फीट बर्फ के बीच में 20-25 किलोमीटर पैदल उठाकर हेलीपैड तक पहुंचा रहे हैं.

लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ानें बंद होने पर तीसरे दिन भी अनशन जारी

ठाकुर ने कहा कि सरकार व मंत्री कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि घाटी के कई गांव में पिछले करीब तीन महीने से ब्लैक आउट है, टेलीफोन, इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हैं.

अपना वादा भूले सांसद
पूर्व विधायक ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आश्वासन दिया था कि रोहतांग बंद होने के बाद हफ्ते में दो बार रोहतांग टनल से बस की आवाजाही करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सांसद शायद अब जनता के साथ किए अपने वादे को भूल गए हैं तभी तो टनल से आवाजाही भी बंद है और न ही कोई बस चलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details