कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में हवाई उड़ानें न होने को लेकर कुल्लू के ढालपुर में अनशन पर डटे लाहौल-स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर भविष्य में हालात नहीं सुधरे तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
बता दें कि सोमवार को लाहौल के लिए एक हवाई उड़ान हुई थी और सरकार की ओर से घाटी के लिए वायुसेना का चौपर भेजने का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अनशन जारी रहा. लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कम से कम 1500 से ज्यादा लोग कुल्लू व लाहौल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सांसद ने बीते दिनों लोगों को अपनी जेब से 40 हजार रूपये खर्च करके घाटी के लिए हवाई उड़ान करवाई, जिससे इस एक हवाई उड़ान से सिर्फ कुछ ही लोगों को राहत मिली है.
पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक लाहौल और स्पीति के विभिन्न हेलीपैड में सुचारू रूप से हवाई उड़ानें नहीं करवाई जाती और वहां पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों लोगों, मरीजों और छात्रों को घाटी से बाहर नहीं निकाला जाता तब तक ये अनशन जारी रहेगा. वहीं, अगर भविष्य में भी हालात नहीं सुधरे तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.