हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी तपिश के बीच शिमला पहुंची सोनिया गांधी

पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी तपिश के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हिमाचल पहुंची हैं. सोलन में चल रहे फोरेलन के कार्य की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोनिया गांधी की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु से लेकर राजधानी शिमला तक जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए.

congress-interim-president-sonia-gandhi-reached-shimla
फोटो.

By

Published : Sep 20, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 11:07 AM IST

सोलन:पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को हिमाचल दौरे पर राजधानी शिमला पहुंची हैं. करीब 9:30 बजे सोनिया गांधी का काफिला सोलन से शिमला की ओर रवाना हुआ. इस दौरान काफी संख्या में गाड़ियां उनके काफिले में मौजूद थीं. पंजाब में मुख्यमंत्री के बदलाव के बाद सोनिया गांधी का हिमाचल दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.

सोनिया गांधी के हिमाचल दौरे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो चुका था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु से लेकर सोलन की अंतरिम बाउंड्री शालाघाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए थे, लेकिन फोरेलन कार्य के चलते बीच-बीच में सोनिया गांधी के काफिले को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा.

वीडियो.

बता दें कि प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ शिमला में पहले से मौजूद हैं. प्रियंका का शिमला में 3 दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी वाड्रा चंडीगढ़ से सड़क मार्ग होते हुए शनिवार सुबह करीब 11 बजे शिमला के छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंची थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान प्रियंका के घर के आसपास तैनात किए गए हैं.



इससे पहले जून 2021 में प्रियंका शिमला स्थित अपने घर आई थीं और 3-4 दिन यहां रुकी थीं. वे मार्च 2021 में भी यहां आई थीं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा

Last Updated : Sep 20, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details