शिमला: सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सुनाए गई सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है. वहीं, इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. हिमाचल में भी इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में रविवार को देशभर में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी आज कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन चौहान और अनिरुद्ध सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए.
कैंडल मार्च रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू की गई और माल रोड से होते हुए लिफ्ट पर जाकर ये समाप्त हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हजारों साल की गुलामी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में लोकतंत्र स्थापित किया था, लेकिन आज लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र के तहत रद्द की गई है. उसको लेकर आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध जताया गया. केंद्र सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को दोषी करार देकर 24 घंटे के भीतर ही उनकी सदस्यता रद्द की, जो कि लोकतंत्र की हत्या है.