हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP के इस कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन! कांग्रेस की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने बीजेपी के एक कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

कुलदीप सिंह राठौर (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 16, 2019, 6:09 AM IST

शिमला: बीजेपी द्वारा प्रदेश में चलाए गए 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' कार्यक्रम पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से मामले पर कार्रवाई की मांग भी की है. कांग्रेस का कहना है कि ये पूरी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा केंद्रीय योजनाओं को अपना नाम देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने चुनाव आयोग से इस मामले में प्रदेश भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ऐसे कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि किसी भी योजना के लाभार्थियों को सार्वजनिक करना निजता के अधिकार का हनन है.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा जिस प्रकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, वो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि भाजपा धन, बल व छल कपट से चुनाव जीतने की फिराक में है, जो कभी पूरा नहीं होगा. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों पर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने का पूरा प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details