हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विवादित नारों पर बढ़ सकती है अनुराग ठाकुर की मुश्किलें, शिमला में जीरो FIR दर्ज करने की शिकायत

विवादित नारों को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील मोहन जेटली ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

Complaint filed against Union Minister of State for Finance Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Mar 2, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:09 PM IST

शिमला: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित नारों पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अनुराग ठाकुर के भड़काऊ बयान को लेकर शिमला में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील मोहन जेटली ने छोटा शिमला थाने में शिकायl दर्ज करवाई है. सुनील मोहन जेटली ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जीरो एफआईआर दर्ज करवाने के लिए हाईकोर्ट के आदेशों की कॉपी भी साथ में लगाई गई है. साथ ही भाषण का वीडियो भी दिया गया है.

मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद वहां दंगे भी हुए हैं. इसको लेकर छोटा शिमला में आईपीएस की धारा 153 ए 153 तहत मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस को अनुराग ठाकुर का भाषण का वीडियो भी दिया गया है. सुनील ने कहा कि जीरो एफआईआर का प्रावधान है. इसके तहत किसी भी थाने में जा कर कहीं का भी मामला दर्ज करवाया जा सकता है और वो मामला संबंधित थाने को भेज देता है.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी.

बता दें हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान रिठाला में मंच से अनुराग ठाकुर ने नारा लगाया 'देश के गद्दारों को...', इस पर भीड़ ने जवाब दिया, 'गोली मारो...को'. लोगों के इस जवाब पर ठाकुर ताली बजाते हुए देखे गए थे.

वहीं, एसपी ओमपति जम्वाल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत आई है लेकिन ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहले से ही विचारधीन है और इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती है. फिर भी शिकायत की गई है. पुलिस देखेगी की क्या मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, जातीय भेदभाव मामले पर 5वें दिन संदन में हंगामा

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details