शिमला: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित नारों पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अनुराग ठाकुर के भड़काऊ बयान को लेकर शिमला में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील मोहन जेटली ने छोटा शिमला थाने में शिकायl दर्ज करवाई है. सुनील मोहन जेटली ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जीरो एफआईआर दर्ज करवाने के लिए हाईकोर्ट के आदेशों की कॉपी भी साथ में लगाई गई है. साथ ही भाषण का वीडियो भी दिया गया है.
मानवाधिकार कार्यकर्ता सुनील ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद वहां दंगे भी हुए हैं. इसको लेकर छोटा शिमला में आईपीएस की धारा 153 ए 153 तहत मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस को अनुराग ठाकुर का भाषण का वीडियो भी दिया गया है. सुनील ने कहा कि जीरो एफआईआर का प्रावधान है. इसके तहत किसी भी थाने में जा कर कहीं का भी मामला दर्ज करवाया जा सकता है और वो मामला संबंधित थाने को भेज देता है.