हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए कांग्रेस ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी, 10 दिनों में देगी रिपोर्ट

धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद पार्टी आलाकमान की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है. 3 सदस्यीय कमेटी 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी.

रजनी पाटिल ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

By

Published : Nov 5, 2019, 11:30 PM IST

शिमला: धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी ने बुरे प्रर्दशन की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. हार के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी एवं सीडब्लयूसी की सदस्य रजनी पाटिल ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी एवं एआईसीसी के सचिव गुरकिरत सिंह, पूर्व विधायक अजय महाजन और कुलदीप पठानिया को कमेटी में शामिल किया है. यह 3 सदस्यीय कमेटी 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी. कमेटी उपचुनाव से संबंधित सभी शिकायतों को भी सुनेगी और वरिष्ठ नेताओं, दोनों प्रत्याशियों और अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेगी.

वीडियो

बता दें कि धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में मिली हार का ठिकरा प्रदेश कांग्रेस कुछ पदाधिकारियों पर पहले ही फोड़ चुकी है. इसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला की कार्यकारणी को पहले ही भंग किया जा चुका है. पार्टी के इस फैसले का कुछ पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर विरोध भी किया था और उप चुनाव के दौरान चुनावी प्रचार में उतरे वरिष्ठ नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी अंदरखाते सवाल उठाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details