शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को शिमला के सरकारी गर्ल्स स्कूल पोर्टमोर के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के पन्ने पलटते हुआ ने कहा कि "चालीस साल से मैं जिस ओक ओवर (हिमाचल के सीएम के सरकारी आवास की इमारत का नाम) को देख रहा था. मैंने सोचा कि एक दिन इस जगह पर जरूर आऊंगा"
सीएम ने पोर्टमोर स्कूल में अपने छात्र जीवन की यादों को भी साझा किया और कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर चलें, उसे पूरा जरूर करें. उन्होंने कहा कि पहले के समय में शिक्षा पूरी करने के बाद अभिभावकों का जोर सरकारी नौकरी पर रहता था लेकिन वे सरकारी नौकरी करने के पक्ष में नहीं थे. उनका रुझान राजनीति में था. यही कारण है कि छात्र जीवन से वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहला चुनाव संजौली कॉलेज में कक्षा प्रतिनिधि के रूप में लड़ा था. फिर केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारी बने. यूनिवर्सिटी से शिक्षा पूरी करने के बाद पूरी तरह से राजनीति को समर्पित हो गए. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी अपने छात्र जीवन और राजनीति के शुरुआती दौर की चर्चा करते आए हैं, लेकिन ये संभवत: पहली बार है कि उन्होंने ओक ओवर को लेकर अपने मन की छिपी हुई बात कही है.