शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान आई आपदा के लिए केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग हिमाचल लगातार कर रहा है, लेकिन केंद्र की ओर से कोई राहत पैकेज प्रदेश को नहीं मिला है. ऐसे में हिमाचल केंद्र से राहत मैनुअल के मुताबिक राहत राशि देने की उम्मीद लगाए हुए हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया है और ना ही कोई स्पेशल पैकेज दिया है, लेकिन हिमाचल का जो क्लेम बनता है, उसे केंद्र सरकार को दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने करीब 12,000 करोड़ का क्लेम केंद्र सरकार को भेजा है. केंद्र सरकार की तीसरी टीम भी हिमाचल में आपदा का जायजा लेकर वापस लौट गई है. ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल के क्लेम की राशि जारी कर देनी चाहिए.
ये भी पढे़ं-Punjab के अमृतसर का रहने वाला एक भजन गायक संदीप सिंह पुलिस ने पकड़ा, हिमाचल में करता था चोरियां
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भले की केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज प्रदेश को न मिला हो, इसके बावजूद हिमाचल सरकार अपने स्तर पर राहत पैकेज प्रभावित परिवारों को दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो राहत पैकेज प्रदेश में प्रभावितों के लिए घोषित किया है, उसको जारी करने की शुरुआत मंडी, कुल्लू और बिलासपुर से की जाएगी.