शिमला: हिमाचल सरकार ने शानन बिजली घर व पावर प्रोजेक्ट को वापिस लेने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. सीएम सुखविंदर सिंह ने हालिया दिल्ली दौरे में केंद्रीय नेताओं के समक्ष शानन प्रोजेक्ट की लीज अवधि पूरी होने पर उसे हिमाचल को सौंपने की पैरवी की. वहीं, हिमाचल दौरे पर आए केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ भी सीएम सुखविंदर सिंह ने ये मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की लीज अवधि मार्च 2024 में पूरी हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल को इस प्रोजेक्ट को वापिस दिलाने में अपनी भूमिका निभाए. हिमाचल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उर्जा मंत्री के साथ बातचीत में पावर सेक्टर से जुड़े हिमाचल के मसलों को उठाया.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह दो दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे. राज्य सरकार के आग्रह पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों पर केंद्र सरकार सहयोग करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को शानन परियोजना हिमाचल को समय पर दिलाने की पैरवी की गई. सीएम ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर केंद्रीय मंत्री को नए सिरे से जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि ये प्रोजेक्ट कानूनी रूप से मार्च 2024 में हिमाचल के स्वामित्व में होना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को अवगत करवाया गया कि इस प्रोजेक्ट का मालिकाना हक पंजाब सरकार के पास नहीं है, क्योंकि ये शानन परियोजना केवल लीज यानी पट्टे पर पंजाब की दो गई थी. कानूनी रूप से 99 साल की लीज अवधि पूरी होने पर इस परियोजना का मालिकाना हक हिमाचल का होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल को सार्थक मदद का भरोसा दिलाया.