शिमला: देश भर में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरता एवं पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.
प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी एवं अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी छोटी उम्र में आवाज उठाने और उन्हें नाकों तले चने चबवा देने वाले महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन. भगत सिंह जी के अदम्य साहस एवं शौर्य की कहानियां आज भी युवाओं में देशप्रेम की अलख जगा देती है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, देश की आज़ादी के लिए लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर क्रांति की अलख जगाने वाले,अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर कोटिशः नमन. उन्होंने आगे लिखा, अमर शहीद भगत सिंह का शौर्य एवं राष्ट्रप्रेम सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा.
भगत सिंह के कुछ क्रांतिकारी विचार
- बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है.
- बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है.
- प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
- जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं.
- व्यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं.वे मुझे कत्ल कर सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं. वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, मेरे जज्बे को नहीं
ये भी पढ़ें:CM ने लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर दी बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना