शिमला: सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली रवाना हुए हैं. सोमवार को राजधानी दिल्ली में सीएम जयराम आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेंगे. बता दें कि सीएम जयराम रविवार को सोलन दौरे पर थे. सोलन से ही सीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
सोलन में इन योजनाओं की किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के 3.93 करोड़ रुपये की लागत के मुख्यालय भवन, 15 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी से सोलन शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधार एवं स्तरोन्नयन कार्य, तीन करोड़ रुपये की लागत से सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट व बसाल तहसील की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.
इसके अलावा 2.19 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मशीवर और जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य, 1.25 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कनैर और जधाणा में मेहली चरण-2 उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, जटोली में 4.21 करोड़ रुपये के माॅडल करियर सेंटर और 1.27 करोड़ रुपये की लागत की सोलन की जल आपूर्ति वितरण के चरण-2 के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने सोलन को दी करोड़ों की सौगात, बोलेः नगर निगमों के गठन से शहरों का होगा योजनाबद्ध विकास