रामपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिमला जिले के रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन रामपुर के पदम छात्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया था. इस आयोजन में सांसद रामस्वरूप शर्मा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से रामपुर क्षेत्र में प्रगति और खुशहाली का नया दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पन्द्राह-बीश क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पेयजल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा और इन परियोजनाओं का लोकार्पण करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आना संभव नहीं हो पाया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसलिए सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं समर्पित करने के लिए नई तकनीक का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की और आज यह आधुनिक तकनीक देश के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही.