शिमला: हिमाचल में शराब के ठेके बंद रहेंगे. शराब के ठेकों को लेकर सरकार ने गुरूवार देर रात अपना फैसला बदला है. पहले कर्फ्यू में ढील के समय शराब के ठेके भी खोले जा सकते थे, लेकिन देर रात सरकार ने फैसला बदल दिया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में जारी कर्फ्यू में अब सरकार ने करीब आधे दिन की ढील दे दी है. जिसके अनुसार प्रदेश में सुबह सात से एक बजे तक राशन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारी की जा सकेगी. इसके साथ ही शराब के ठेके खुले रखने की को भी सरकार ने इजाजत दे दी थी. यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में लिया गया.