हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में 24 घंटे में 8 नशा तस्कर गिरफ्तार, जानें कितना मिला चिट्टा

By

Published : Feb 27, 2023, 10:12 AM IST

शिमला पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 8 लोगों को 60 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारियां 24 घंटों के दौरान की है. (Chitta recovered in Shimla)

Chitta found in Shimla
Chitta found in Shimla

शिमला:जिले में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं .पुलिस आए दिन नशा भारी मात्रा में पकड़ रही है. शिमला पुलिस ने बीते 24 घंटें में लगभग 2 लाख रुपए की कीमत का करीब 60 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. शहर में जगह -जगह लगाए गए नाके के दौरान यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस दौरान चिट्टा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बाहरी राज्यों से यह नशे की सप्लाई शिमला आ रही है.

चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार:पुलिस ने तारादेवी के पास नाका लगाकर 40.13 ग्राम चिट्ठा पकड़ा है. गाड़ी नंबर HP03D-2326 सोलन से शिमला की ओर आ रही थी. इसे जब चेकिंग के लिए रोका गया तो इसमें से चिट्टा बरामद हुआ. दिवेश ठाकुर निवासी शिमला को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

ठियोग में भी तीन गिरफ्तार:वहीं, ठियोग में भी पुलिस ने तीन नशा तस्करों को पकड़ा है. इनसे 17.90 ग्राम चिट्‌टा पकड़ा गया है. आरोपी आशु वर्मा, कर्म सिंह ठाकुर, निहाल वर्मा निवासी ठियोग को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. यह तीनों आरोपी नशे की सप्लाई करने का काम करते थे.

भराड़ी में भी चार गिरफ्तार:पुलिस लाइन भराड़ी में पुलिस ने एक गाड़ी से चेकिंग के दौरान 3.98 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. इस दौरान शशि वर्मा, जसप्रीत सिंह, विवेक ठाकुर और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया. यह सभी शिमला के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है और नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इन 8 लोगों की गिरफ्तारी तीन अलग-अलग मामलों में की गई है. पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह नशे का कारोबार कब से कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details