शिमला: हिमाचल में बीते एक माह से अधिक समय से दो सीमेंट प्लांट बंद पड़े हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सीमेंट प्लांटों के विवाद सुलझाने को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को निर्देश दिए गए हैं. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा यह विवाद सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच का है, फिर भी सरकार इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी. सरकार यह देखेगी कि ट्रक ऑपरेटरों को अपनी जेब से किश्तें न भरनी पड़ें. हिमाचल में अंबुजा व एसीसी कंपनियों के प्लांट 15 दिसंबर से बंद पड़े हुए हैं. इसको लेकर कई दौरों की बातचीत दोनों पक्षों में हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. ऐसे में अब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को इसका हल निकालने का काम दिया गया है.