शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को अपने जन्मदिवस पर राजधानी शिमला के दीन दयाल अस्पताल (रिप्पन) पहुचें. यहां पर उन्होंने प्रदेश की पहली प्रशादा (रोटी) बनाने वाली मशीन का उदघाटन किया. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहें. रिप्पन में मरीजों व तीमारदारों को प्रतिदिन निःशुल्क लंगर उपलब्ध करवाने वाली नोफल वेलफेयर एंड चेरिटेबल सोसाइटी ने इस मशीन को स्थापित किया है. इस ऑटोमेटिक रोटी मेकिंग मशीन में एक घंटे में एक हजार रोटियां बनाई जा सकेंगी. इसकी लागत 3.60 लाख रुपये आई है.
1 घंटे में 1 हजार रोटी तैयार करने की क्षमता
कोरोना संकट काल में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और अधिक से अधिक मरीजों व तीमारदारों को समय से लंगर में रोटी उपलब्ध करवाने के लिए सोसायटी ने रोटी मशीन खरीद कर अस्पताल में स्थापित की है.नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा रिप्पन में स्थापित ऑटोमैटिक रोटी मशीन 1 घंटे में 1 हजार रोटी तैयार कर सकती है. यह प्रदेश की पहली प्रशादा (रोटी) बनाने वाली मशीन है.