हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चेतन चौहान का आनी विधायक पर आरोप, कहा- कोरोना संकट में फोटो खिंचवाने के अलावा क्या किया

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चेतन चौहान ने आनी विधायक किशोरी लाल सागर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला मंडलों सहित अन्यं संस्थाओं से पैसा इकट्ठा करवाकर फोटो खिंचवाने के अलावा विधायक ने क्या किया है.

Chetan Chauhan accused Ani MLA चेतन चौहान ने एनी विधायक पर आरोप लगाया
चेतन चौहान ने आनी विधायक पर आरोप लगाया

By

Published : May 9, 2020, 8:28 PM IST

रामपुर/शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव चेतन चौहान ने कोविड 19 से पैदा हुए संकट की स्थिति में आनी विधायक किशोरी लाल सागर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक बयान में विधायक किशोरी लाल सागर पर इस संकट काल मे भी केवल राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा से काम करने का आरोप लगाया है.

प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव चेतन चौहान ने आनी विधायक ने दो महीने के करीब समय में केवल महिला मंडलों, युवकों मंडलों पर राहत राशि इकट्ठा करने का दबाव बनाया. यहां तक कि आनी विधानसभा क्षेत्र की दुग्ध सोसायटियों के अलावा कर्मचारियों पर पैसा इकट्ठा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का दबाव डाला.

चेतन चौहान ने आरोप आरोप लगाया कि आनी विधायक ने कांग्रेस के लोगों को भी फोन करके मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करवाने को कहा. चेतन चौहान ने विधायक किशोरी लाल सागर से पूछा कि आपने लोगों से तो पैसा इकट्ठा करवाकर राहत कोष में तो डलवाकर वाह वाही लूट ली, लेकिन खुद अपनी ऐच्छिक निधि से क्या कुछ राहत कोष में डाला है. यह आज तक नहीं बताया.

चेतन चौहान ने विधायक किशोरी लाल सागर से उस राहत राशि का ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा है, जो उन्होंने ऐच्छिक निधि से राहत कोष में डाली है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने विधायक किशोरी लाल सागर से पूछा है कि वे आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह भी बताएं कि उन्होंने इस दो महीने में फोटो खिंचवाने के अलावा कितने अस्पतालों में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कितने अस्पतालों को सेनिटाइज करवाया.

प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ने कहा कि आनी, निरमंड के सिविल अस्पतालों के अलावा विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को देख रहे हैं. ये कोरोना वॉरियर्स रेड जोन या बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के हॉटस्पॉट एरिया से आये लोगों का चेकअप कर रहे हैं. ऐसे में कितने डॉक्टर्स को पीपीई सेफ्टी किट्स उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है. यहां तक उनके पास जरूरी उपकरण तक नहीं हैं.

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चेतन चौहान ने कहा कि एसजेवीएनएल ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र को एक करोड़ रुपये इस संकट से निपटने के लिए दिया है, जबकि इसी एसजेवीएनएल के अधीन आनी विधानसभा क्षेत्र के बैल में प्रोजेक्ट है. वहां से आनी विधानसभा क्षेत्र के लिए कितना रुपया दिलवाया या प्रयास किया, उसका ब्यौरा भी आनी विधायक सार्वजनिक करें, ताकि क्षेत्र की जनता जान सके कि उनके विधायक आखिर इस संकट में कैसे उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने विधायक किशोरी लाल सागर से इन सभी आरोपों का जवाब केवल बयानों में नहीं, बल्कि लिखित दस्तावेजों के माध्यम से सार्वजनिक करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:पिंजौर से रिकांगपिओ लौटा परिवार अस्पताल में अस्पताल, खांसी-जुकाम और बुखार की थी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details