हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के नेरवा में खाई गिरी बोलेरो, हादसे में 2 लोगों की मौत - बोलेरो कैंपर

देइया ग्राम पंचायत के गढाच में देइया-दोताहली सड़क पर एक बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है.

Bolero camper accident in nerwa shimla

By

Published : Nov 2, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:40 PM IST

शिमला: जिला शिमला में चौपाल उपमंडल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. हादसे के दौरान दो लोग घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार देइया ग्राम पंचायत के गढ़ाच में देइया-दोताहली सड़क पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी देइया से कुपवी की ओर जा रही थी. मृतकों की पहचान भोपिन्दर सिंह खागटा (52) निवासी नेरवा और ज्ञान(40) निवासी नेरुवा के रूप में हुई है.

नेरवा में खाई में गिरी बोलेरो

जानकारी के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी और पेड़ से अटक गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार लोगों को निकाला जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: मानवाधिकार आयोग गठित न करने पर HC की सख्ती, एक हफ्ते में सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : Nov 2, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details