शिमला:रामपुर बाजार के व्यापारियों ने सोमवार को मेन बाजार में पुरोहित मंदिर के बाहर रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर की ओर से आयोजित 18वें रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया. शिविर में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने रक्तदान कर समाज के अन्य लोगों को जन सेवा के लिए प्रेरित किया.
अस्पतालो में रक्त की कमी को पूरा कर रही रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी
एसडीएम रामपुर ने बताया कि रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी बीते तीन साल से खनेरी अस्पताल के अलावा आईजीएमसी शिमला में रक्त की कमी को पूरा कर रही है, जो एक सराहनीय योगदान है. रामपुर प्रशासन का हर संभव योगदान सोसाइटी को दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा. उन्होंने बताया कि समाज में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई भय नहीं होना चाहिए. पूर्ण रूप से सुरक्षित तरीके से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं.