शिमला: भाजपा ने हिमाचल में डिप्टी सीएम की नियुक्ति को खारिज करने वाली मांग हाई कोर्ट में वापस ले ली है. बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान भाजपा विधायकों की तरफ से डिप्टी सीएम की नियुक्ति को खारिज करने संबंधी मांग वापस ले ली गयी. वहीं, सीपीएस मामले में सुनवाई जारी रहेगी. भाजपा विधायक सतपाल सत्ती सहित अन्य विधायकों ने उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति को खारिज करने संबंधी मांग को वापिस ले लिया है. जबकि अन्य सीपीएस की नियुक्तियों को खारिज करने की मांग को जारी रखा है.
आगामी सुनवाई 2 जनवरी को तय की गई है. मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष हो रही है. याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी होने के बाद इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से बहस हुई. अब आगामी बहस के लिए मामले की सुनवाई 2 जनवरी को निर्धारित की गई है.