हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल के इस्तीफे का कांग्रेस ने किया स्वागत, सिटिंग जज से वायरल ऑडियो की जांच करवाने की मांग

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है.

State General Secretary Congress Committee
प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी

By

Published : May 27, 2020, 11:22 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:02 PM IST

नाहन:विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल द्वारा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस ने जहां डॉ. राजीव बिंदल के नैतिकता के आधार पर दिए गए इस्तीफे का स्वागत किया है. वहीं, सरकार से ऑडियो प्रकरण मामले की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की है.

डॉ. राजीव बिंदल के गृह निर्वाचन क्षेत्र नाहन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कम से कम इतनी तो नैतिकता है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय सोलंकी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी के मामले में नया मोड़ आया है, जिसमें बिंदल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है.

वीडियो.

कांग्रेस पार्टी इस इस्तीफे का स्वागत करती है कि कम से कम उनमें नैतिकता तो आई है. सोलंकी ने साथ-साथ प्रदेश सरकार से यह मांग भी की है कि इस पूरे प्रकरण में सिटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए, ताकि पूरे मामले की सच्चाई जनता के सामने आ सके.

सोलंकी ने प्रदेश भाजपा के उन नेताओं का भी आभार जताया, जिन्होंने इस मामले के खिलाफ आवाज उठाई. प्रधानमंत्री कार्यालय से भी कार्रवाई का आश्वासन मिला है, जिसका कांग्रेस स्वागत करती है. सोलंकी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है और इसमें कांग्रेस-भाजपा का मुद्दा नहीं होना चाहिए.

अजय सोलंकी ने सरकार से यह भी मांग की है कि कोरोना काल में जिला सिरमौर के तमाम विभागों में भी खरीददारी हुई है, उनकी भी जांच की जानी चाहिए. कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच डॉ. राजीव बिंदल के अचानक इस्तीफा देने से पूरे प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है और कांग्रेस फ्रंटफुट पर आकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 28, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details