हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक सुधीर शर्मा की गाड़ी को बाइक सवार ने मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा की गाड़ी को शुक्रवार रात को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. जब यह हादसा हुआ उस समय विधायक गाड़ी में मौजूद थे. (Dharamshala MLA Sudhir Sharma)

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2023, 12:06 PM IST

धर्मशाला: कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा की गाड़ी को देर रात कुठमां के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. गाड़ी और बाइक के टक्कर होने के बाद बाइक सवार मोके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फरार बाइक सवार को कटवा के पास से गिरफ्तार कर लिया. गग्गल थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया गया है.

शुक्रवार रात 7 बजे मारी गाड़ी को टक्कर:इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. थाने में लाकर उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह टक्कर रात करीब 7 बजे के आसपास हुई. बाइक सवार को पुलिस ने कुठमा के शनिदेव मंदिर के पास पकड़ा.

भटेछ का रहने वाला आरोपी युवक: :पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइको जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. बाइक चालक भटेछ का रहने वाला है. उन्होंने बताया युवक के बारे में सारी जानकारी एकत्र की जा रही है. आरोपी युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विधायक शाहपुर से लौट रहे थे धर्मशाला:जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा गाड़ी में मौजूद थे. विधायक सुधीर शर्मा शाहपुर की तरफ से वापस धर्मशाला लौट रहे थे. इस मामले में विधायक विधायक सुधीर शर्मा ने माना कि उनकी गाड़ी को टक्कर मारी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सुधीर शर्मा का राजनीतिक परिचय:धर्मशाला से कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा साल 2012 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और कैबिनेट मंत्री बन गए. हालांकि, 2017 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2022 विधानसभा चुनावों में उन्होंने फिर जीत हासिल की, लेकिन उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details