शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला (dental college shimla) में मंगलवार से सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहले दिन करीब 15 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी हैं. वहीं दूसरे दिन के लिए लगभग 30 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. कोरोना नियमों का पालन करते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से दो शिफ्ट में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.
कोविड से पहले यह परीक्षाएं 10 से 1 बजे तक करवाई जाती थीं. वहीं, अब इन परीक्षाओं को दो शिफ्ट में कराया 10 से 1 तो दूसरी शिफ्ट में 2 से 5 बजे करवाया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 19 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. अब मामले कम आ रहे हैं, इसलिए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.
परीक्षा के दौरान यूजीसी के प्रोटोकॉल, डेंटल काउंसिल के प्रोटॉकॉल, यूनिवर्सिटी के प्रोटोकॉल, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ और एनएचएम के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है साथ ही, एग्जाम से पहले सेंटर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल को लेकर फैसला आने वाले समय परिस्थितियों के हिसाब से लिया जाएगा.
6 जुलाई से एमडीएस की होंगी रेगुलर परीक्षाएं
डेंटल कॉलेज में 6 जुलाई से एमडीएस की रेगुलर परीक्षाएं (Regular Exam) शुरू की जाएंगी जबकि बीडीएस की 5 जुलाई को परीक्षाएं खत्म होंगी. इसमें फर्स्ट और फाइनल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 11 जुलाई तक चलेंगी.