शिमला: विधानसभा में गुरूवार को भाजपा के दो विधायक अपने ही मंत्रियों के जवाब से असंतुष्ट नजर आए. वरिष्ठ भाजपा विधायक रमेश ध्वाला व सुखराम चौधरी प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब से नाराज नजर आए.
रमेश ध्वाला ने आयुर्वेद विभाग में रिक्तियों से जुड़ा सवाल किया था. रमेश ध्वाला ने कहा कि आयुर्वेद विभाग में कितने चतुर्थ श्रेणी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं और क्या सात साल का कार्यकाल पूरा कर चुके ऐसे कर्मियों को नियमित किया जाएगा. रमेश ध्वाला ने कहा कि 2001 से 2003 के बीच नियुक्त हुए 190 कर्मी कब तक नियमित होंगे. इस पर आयुर्वेद मंत्री विपिन परमार ने जवाब दिया कि चतुर्थ श्रेणी के सभी पद भरे हुए हैं और नए पद सृजित करने को सरकार प्रयास कर रही है.
इसी जवाब पर रमेश ध्वाला ने स्वास्थ्य मंत्री को घेर लिया. ध्वाला ने कहा कि उनके पास सूचना के अधिकार के तहत जानकारी है कि आयुर्वेद विभाग में 184 पद खाली हैं, लेकिन मंत्री बोल रहे हैं कि पद खाली नहीं हैं. इसी बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और धवाला के बीच हल्की बहस हो गई.