शिमला:अधिकारियों की कमी झेल रही प्रदेश सरकार के लिए राहत की खबर है. 2008 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष सिंघमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से (Ashish Singhmar returns from central deputation )लौटे. सरकार ने उन्हें लेबर कमिश्नर के पद पर तैनाती दी (Singhmar became labor commissioner)है ,इसके अलावा सहकारी सभाओं के रजिस्टर का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आशीष सिंघमार, लेबर कमिश्नर नियुक्त
अधिकारियों की कमी झेल रही प्रदेश सरकार के लिए राहत की खबर है. 2008 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष सिंघमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से (Ashish Singhmar returns from central deputation )लौटे. सरकार ने उन्हें लेबर कमिश्नर के पद पर तैनाती दी (Singhmar became labor commissioner)है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आशीष सिंघमार
आईएएस अधिकारी राजेश शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त किया है. इससे पहले आरडी नाज़िम और भरत खेड़ा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. आरडी को कार्मिक विभाग ने आशीष सिंघमार को लेबर कमिश्नर बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी , जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें:सीएम जयराम की तबीयत में सुधार, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला : सुरेश भारद्वाज