हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम जयराम ठाकुर से भेंट की. इस दौरान उन्होंने फिल्म नीति बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की. अनुपम खेर से चर्चा के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फिल्मों की शूटिंग के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य और मनोरम स्थलों से नवाजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने भारतीय सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

anupam-kher-met-cm-jairam-thakur-at-chief-ministers-residence
anupam-kher-met-cm-jairam-thakur-at-chief-ministers-residence

By

Published : Jun 18, 2021, 10:15 PM IST

शिमलाःफिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम जयराम ठाकुर से भेंट की. साथ ही फिल्म नीति बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस प्रदेश से संबंध रखते हैं, इसलिए वह हिमाचल प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अपने बचपन के अनुभव और शिमला की अपनी पुरानी यादें भी साझा की.

राज्य ने भारतीय सिनेमा के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान

अनुपम खेर से चर्चा के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फिल्मों की शूटिंग के लिए प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम स्थलों से नवाजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने भारतीय सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश के मन लुभावन स्थलों ने प्रदेश में प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों के चित्रांकन के लिए आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक लोकप्रिय दर्शनीय, सांस्कृतिक, विरासत और आध्यात्मिक स्थल हैं, जिनकी सम्भावनाएं तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राज्य सरकार ने बनाई हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2019

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में विकसित करने और राज्य की संस्कृति, इतिहास, विरासत और गौरवशाली परंपराओं का प्रचार करने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2019 बनाई है. उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना, फिल्म उद्योगों के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी निवेश आकर्षित करना और हिमाचल प्रदेश को प्रत्येक मौसम के अनुरूप फिल्मों की शूटिंग के लिए विकसित करना है.

वीडियो.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, अनुपम खेर की मां दुलारी खेर, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details