शिमला:अनिल कुमार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन के सेल का ओएसडी लगाया गया है. सीएम के विधानसभा क्षेत्र का सेल राज्य सचिवालय में बनाया गया है. जहां अनिल कुमार की तैनाती की गई है. अनिल कुमार राजस्व विभाग के हैं और वह अभी तक तहसीलदार के तौर पर हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश सरकार ने तहसीलदार अनिल कुमार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सेल का ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगाया है.
अनिल कुमार अभी तक हमीरपुर तहसील में तहसीदार के पद पर तैनात हैं. सरकार ने उनका शिमला में तहसीलदार रिकवरी के पद पर तबादला किया है, जहां से उनको टेम्पररी तौर पर सीएम विधानसभा सेल के ओएसडी के पद पर लगाया गया है. राज्य सचिवालय में सीएम के विधानसभा क्षेत्र का अलग से सेल स्थापित किया गया है जो मुख्यमंत्री के हल्के के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करता है. इसके अलावा सीएम के हल्के के लोगों के विभिन्न कार्यों को भी यह सेल डील करता है.
सीएम दफ्तर में पहले भी की गई हैं कई नियुक्तयां-हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बनने पर पहले भी कई नियुक्तियां सीएम दफ्तर में कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री के दफ्तर में दो ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगाए गए हैं. इनमें एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा शिमला सीएम दफ्तर में ओएसडी लगाए गए हैं जबकि हिमाचल भवन दिल्ली के सीएम दफ्तर में कुलदीप सिंह बांशटू ओएसडी के तौर पर तैनात हैं. सीएम के प्रधान निजी सचिव के पद पर विवेक भाटिया की नियुक्ति पहले की चुकी है.
सीएम के साथ लगाए गए हैं तीन एडवाइजर-सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ तीन एडवाइजर भी लगाए जा चुके हैं. सुनील शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार हैं जबकि नरेश चौहान प्रधान मीडिया सलाहकार और गोकुल बुटेल प्रधान सलाहकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी तैनात हैं. इन तीनों को कैबिनेट रैंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को राजभवन से दी विदाई, कहा- यहां के लोगों के प्यार और सम्मान के लिए रहेंगे ऋणी