हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सेना की टैंक और तोपों के लिए बनेगा गोला बारूद, कई लोगों को मिलेगा रोजगार

हिमाचल में टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद निर्माण इकाई स्थापित होने जा रही है. इसके लिए 5 हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

-tanks-and-guns-in-himachal
फोटो.

By

Published : Jun 29, 2021, 7:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद निर्माण इकाई स्थापित होने जा रही है. इसके लिए 5 हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया. यह समझौता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डाॅ. एससी कांसल ने किए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू: थप्पड़ कांड की DGP ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, अब CM जयराम लेंगे फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details