शिमला: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार को इस समय आर्थिक मदद जरूरत है, लेकिन सरकार का खाजाना खाली हो रहा है और सभी आय के साधनों पर ठप पड़े कारोबार के चलते ब्रेक लगी हुई है.
बावजूद इसके हर रोज हिमाचल प्रदेश के किसी ना किसी जिले से कारोबारियों या स्थानीय लोगों की ओर से कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में आर्थिक मदद पहुंच रही है. इसी कड़ी में एलकेम, बद्दी के उपाध्यक्ष एवं प्लांट हैड राकेश त्रिपाठी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान एलकेम लेबोरेटरी लि. बद्दी की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 20 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया.