चंडीगढ़/शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष सेन की हत्या में दोषी करार दिए गए हरमेहताब अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि हरमेहताब सिंह अकांक्ष सेन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है .
18 नवंबर, 2019 को चंडीगढ़ की ट्रायल कोर्ट ने हरमेहताब को अकांक्ष सेन की हत्या का दोषी पाया था और उसे आजीवन कारावास के साथ 30,0000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब दोषी हरमेहताब ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करवाई है.