शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश से काफी ज्यादा छात्र ऐसे रह गए थे जो कॉलेज से प्रवेश का मौका चूक गए थे. इन छात्रों को राहत देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक और मौका दिया गया है. अभी तक जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है उनके पास प्रवेश लेने का एक और मौका है. कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब छात्र प्रदेश के कॉलेजों में 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों की प्रवेश की तिथि को बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. कोरोना संकट को देखते हुए प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा ऐसे में जो भी छात्र बचे हैं वह अभी ही प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर ले.
बता दें कि कोरोना के चलते कई विद्यार्थी कॉलेजों में अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, जबकि विभाग की ओर से पहले भी प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया गया था. पहले प्रवेश की तिथि कॉलेजों में 20 अगस्त रखी गई थी लेकिन इस बीच भी कॉलेजों में दाखिले के लिए आए आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पाई. इसी को देखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि को 30 सितंबर कर दिया गया है.
यह तीसरी बार है जब प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. इस बढ़ाई गई थी तिथि तक जिन छात्रों ने अभी तक कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया है और प्रवेश लेना चाहते हैं वह कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के दाखिले के साथ ही छात्र दूसरे और तीसरे वर्ष में भी रोल ऑन एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे. छात्र अपना पंजीकरण अगली कक्षाओं में शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत करवा सकते हैं.
बता दें कि प्रदेश में अभी भी 40 फीसदी छात्र ऐसे रह गए थे जो कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पाए थे. कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही विभाग की ओर से शुरू किया गया था. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्र कॉलेज जाकर प्रवेश नहीं ले सके और वहीं नेटवर्क की दिक्कत और कुछ कॉलेजों की ऑनलाइन वेबसाइट ना होने के चलते भी प्रवेश में परेशानी आई. यही वजह है कि छात्र समय तक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए, लेकिन अब उन छात्रों को राहत देने के लिए विभाग की ओर से एक बार फिर से प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. छात्रों को 30 सितंबर तक दाखिला कॉलेजों में लेने के लिए समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल