शिमलाः देश-प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश में भी करीब 20 हजार मामले सक्रिय हैं. संकट के इस दौर में कई सामाजिक संगठन और छात्र संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. राजधानी शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिविजन के साथ मिलकर मिशन आरोग्य के तहत काम कर रहा है.
थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे कार्यकर्ता
एबीवीपी ने मेडिविजन के साथ मिलकर शनिवार को शिमला के नाभा इलाके में घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की जांच की. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए.
इस दौरान कार्यकर्ता पीपीई कित पहनकर लोगों की स्कैनिंग स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की जांच करते हुए नजर आए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मेडिविजन की ओर से लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों के पालन करने के अलावा कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.