रामपुर/शिमला: कोरोना वायरस से देश भर में 2 महीने से लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोगों की आर्थिकी का ख्याल रखते है सरकार ने कुछ ढील दी. इस ढील में सैलून व ब्यूटी पार्लर भी हैं. सशर्त ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है. इसी सिलसिले में जिला शिमला के रामपुर में स्थानीय बुशहर सदन में अधिकारियों की ओर से सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान सैलून व पार्लर खोलने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया.
जागरूकता शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही तहसीलदार ने इन लोगों को दुकान में बरती जाने वाली सावधानी को लेकर भी जागरूक किया. इसके बाद शिविर में मौजूद लोगों का पंजीकरण करवाया गया.