हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: रामपुर में सैलून व बार्बर से जुड़े वर्कर्स के लिए शिविर का किया गया आयोजन

सैलून और ब्यूटी पार्लर के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी. तहसीलदार ने बताया कि शिविर में मौजूद लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. प्रमाण पत्र के बाद वह अपनी-अपनी दुकानें खोल पाएंगे.

camp organized in Rampur
रामपुर में सैलून

By

Published : May 26, 2020, 1:49 PM IST

रामपुर/शिमला: कोरोना वायरस से देश भर में 2 महीने से लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोगों की आर्थिकी का ख्याल रखते है सरकार ने कुछ ढील दी. इस ढील में सैलून व ब्यूटी पार्लर भी हैं. सशर्त ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है. इसी सिलसिले में जिला शिमला के रामपुर में स्थानीय बुशहर सदन में अधिकारियों की ओर से सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान सैलून व पार्लर खोलने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया.

जागरूकता शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही तहसीलदार ने इन लोगों को दुकान में बरती जाने वाली सावधानी को लेकर भी जागरूक किया. इसके बाद शिविर में मौजूद लोगों का पंजीकरण करवाया गया.

वीडियो.

तहसीलदार ने बताया कि शिविर में मौजूद लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. प्रमाण पत्र के बाद वह अपनी-अपनी दुकानें खोल पाएंगे. तहसीलदार ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सैलून व बार्बर शॉप के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दुकानों को सील भी किया जा सकता है. बुधवार से सैलून व बार्बर शॉप की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है.

वहीं, बार्बर यूनियन का कहना है कि उन्हें सामान लेने में कुछ वक्त लगेगा, जिसके लिए उन्हें कुछ समय दिया जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए वह 1 जून से अपनी दुकानों को खोलेंगे. बता दें कि अभी कुछ दिन रामपुर वासियों को बार्बर यूनियन खोलने का इंतजार करना होगा, लेकिन जून में दुकानें खुल जाएंगी.

ये भी पढ़ें:शिमला में 30 जून तक लागू रहेगा कर्फ्यू, DC ने जारी किये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details