शिमला: हिमाचल में पोस्टल बैलेट से मतदान बुधवार को भी जारी रहा. निवार्चन विभाग कल यानी 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पहले मिले पोस्टल बैलेट की गणना करेगा. इस बीच अभी तक सर्विस और पोलिंग स्टाफ के 74 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट वापस आ चुके हैं. पोस्टल बैलेट में पोलिंग स्टाफ के वोटिंग की रफ्तार तेज है और करीब 88 फीसदी वोट डाल चुके हैं, जबकि सर्विस वोटरों में करीब 32 फीसदी ही मतदान कर पाए हैं.(88 percent polling staff voted in Himachal)
52 हजार पोस्टल बैलेट आना बाकी: कुल मिलाकर दोनों वर्गों के वोटरों के करीब 52 हजार बैलेट का आना बाकी है.अबकी बार निवार्चन विभाग की ओर से सर्विस वोटरों और पोलिंग स्टाफ को कुल 127301 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे ,जिनमें से 6 दिसंबर तक हिमाचल में 74627 पोस्टल बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास पहुंच चुके हैं. यह दोनों वर्गों को जारी कुल पोस्टल बैलेट का करीब 58 फीसदी है, जबकि करीब 52,674 पोस्टल बैलेट आने को रह गए हैं. ((himachal election 2022))
कल सुबह 8 बजे तक लेंगे पोस्टल बैलेट: हालांकि बुधवार के पोस्टल बैलेट का आना बाकी है और कल सुबह आठ बजे से पहले ऐसे सभी पोस्टल बैलेट को रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तर रिसीव करेंगे. ऐसे में यह आंकड़ा करीब ढाई हजार तक बढ़ने की संभावना है. इसका फाइनल डिटेल अब काउटिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कुल कितने पोस्टल बैलेट अबकी बार पड़े हैं.
पोलिंग स्टाफ का अबकी बार बढ़ा 17 फीसदी मत:हिमाचल में पोलिंग स्टाफ को पिछले 2017 के चुनाव के मुकाबले अबकी बार 11 फीसदी अधिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. हालांकि इनका मतदान प्रतिशत पिछले 2017 चुनाव के मुकाबले 17 फीसदी बढ़ा है. 2017 में कुल जारी पोस्टल बैलेट में से 45126 बैलेट वापस आए थे. इस बार कुल 59742 पोस्टल बैलेट पोलिंग स्टाफ और चुनाव ड्यूटी वाले कर्मियों को जारी किए गए थे, जिनमें से 52859 पोस्टल बैलेट वापस आए हैं जो कि करीब 88 फीसदी है.
सर्विस वोटरों के आए 32 फीसदी पोस्टल बैलेट:अबकी बार विधानसभा चुनाव के लिए निवार्चन विभाग की ओर से सर्विस वोटरों को ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से 67559 पोस्टल बैलेट जारी किए गए. इनमें से मात्र 21768 ने वोटिंग की है. इनका मत प्रतिशत करीब 32 फीसदी है. ईटीपीबीएस यानी इइलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से पोस्टल बैलेट सेना, सीआरपीएफ व बीएसफ आदि जवानों के लिए जारी किए गए हैं जो कि देश में अलग-अलग जगहों पर अपनी ड्यूटियां दे रहे हैं. हालांकि सर्विस वोटरों के मतदान की गति धीमी रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों वर्गों को कुल मिलाकर 127301 पोस्टल बैलेट अबकी बार जारी किए गए, जिनमें से 74627 बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को मिले है. इस तरह करीब 52,674 पोस्टल बैलेट रह गए हैं.
पांच वर्गों के 1.12 लाख पोस्टल बैलेट आए वापस:विधानसभा चुनाव के लिए अबकी बार पांच वर्गों को पोस्टल बैलेट वोटिंग के लिए जारी किए गए थे. इनमें दिव्यांग, 80 साल से ज्यादा आयु वर्ग के बुजुर्ग, एमरजेंसी सेवाएं वाले, पोलिंग स्टाफ और सर्विस वोटर शामिल हैं. इन सभी को कुल मिलाकर 167162 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, इन सभी के 112834 पोस्टल बैलेट वापस आए हैं जो कि करीब 67.49 फीसदी है.
38207 ने मतदान किया:इस बार सर्विस और पोलिंग स्टाफ छोड़कर बाकी तीन वर्गों के वोटरों को जारी कुल 39861 पोस्टल बैलेट में 38207 ने मतदान किया है. इन तीन वर्गों ने 1 नवंबर से 10 नवंबर तक पोस्टल से मतदान किया. इनमें 80 साल से अधिक के 31701 वोटरों में से 30909 ने मतदान किया जो कि 97.5 फीसदी रहा है. दिव्यांग में कुल 6882 में से 6426 ने मतदान किया जो कि 93.3 फीसदी है. वहीं 1278 एमरजेंसी कर्मियों में से 872 ने मतदान किया, जो कि 68.23 फीसदी है. कुल मिलाकर देखा जाएगा तो तीनों वर्गों में से 95.85 फीसदी ने मतदान है.
11 प्रतिशत की वृद्धि :मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए गए पोस्टल बैलेट 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं एक ओर जहां पिछले चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी पोस्टल बैलेट में से 45,126 बैलेट वापस मिले थे, वहीं इस चुनाव में अब तक 52,859 पोस्टल बैलेट मिले हैं जो कि पिछले चुनावों की अपेक्षा 17 फीसदी अधिक है. (Himachal Assembly Election Result 2022)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऑपरेशन लोटस नहीं होगा कामयाब: कुलदीप सिंह राठौर