हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 1523 नए मामले आए सामने 3148 संक्रमित हुए स्वस्थ, 24 घंटे में 64 लोगों की मौत - सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता

शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना से 64 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,523 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,148 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना से 64 लोगों की मौत.

By

Published : May 28, 2021, 9:43 PM IST

शिमला:कई दिनों के बाद मई महीने में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है.हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 64लोगों की मौत हुई है. शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना के 1,523 नए मामले सामने आए हैं जबकि3,148कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 18,1495है.

1,523नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,87,342लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,65,786लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,148 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,523नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 87 हजार 342 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 3,148कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,976 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 65 हजार 786 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,5मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,99,929 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,99,929लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,99,998लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,589 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला नए मामले स्वस्थ
बिलासपुर 160 270
चंबा 128 196
हमीरपुर 52 236
कांगड़ा 420 870
किन्नौर 44 91
कुल्लू 88 110
लाहौल और स्पीति 15 24
मंडी 153 329
शिमला 143 456
सिरमौर 66 258
सोलन 147 114
उना 107 194
कुल 1,523 3,148

बता दें कि शुक्रवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 420नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम15मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 870लोग स्वस्थ हुए हैं.

कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के नए मामलों में आई कमी

कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के नए मामलों में कमी आई है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, जो कि चिंता बढ़ाए हुए है. शुक्रवार को जिला कांगड़ा में 870 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 420 नए मामले सामने आए हैं तथा 25 मरीजों की मौत भी हुई है. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. जिले में अब तक 42,750 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 36,628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव केस 5220 हैं और 898 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

ये भी पढ़ें:शिक्षण संस्थानों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी वैक्सीन, अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details